Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहल्ला खटीकान की सड़क 13 साल से खस्ता हाल

महेंद्रगढ़, 1 जून (हप्र)मोहल्ला खटीकान में करीब 350 मीटर सड़क मार्ग पिछले 13 साल से खस्ता हाल है। सीवरेज व्यवस्था भी खराब है। आए दिन मार्ग पर सीवरेज ओवरफ्लो होकर गंदा पानी रोड पर बहता रहता है। इसस आसपास रहने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
महेंद्रगढ़, 1 जून (हप्र)मोहल्ला खटीकान में करीब 350 मीटर सड़क मार्ग पिछले 13 साल से खस्ता हाल है। सीवरेज व्यवस्था भी खराब है। आए दिन मार्ग पर सीवरेज ओवरफ्लो होकर गंदा पानी रोड पर बहता रहता है। इसस आसपास रहने वाले दुकानदार व लोगों को परेशानी होती है। यह मार्ग 350 मीटर लंबा व करीब 30 मीटर चौड़ा है। 11 हट्टा बाजार से स्टेट हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है। इस मार्ग से दो से ढाई हजार वाहनों का आवागमन रहता है। आसपास के ग्रामीण भी इसी रास्ते से सब्जी व अन्य सामान लेने के लिए आते हैं। रोड टूटे होने के कारण वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पिछले वर्ष इस मार्ग को लेकर टेंडर लगाए गए थे, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया।

बता दें कि 11 हट्टा बाजार से स्टेट हाईवे का लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड 2008 में बनाया गया था। रोड बनने के दो साल बाद ही रोड टूटने लगा था, तब से 11 हट्टा बाजार से मोहल्ला वाल्मीकि तक पूरा रोड टूटा हुआ है। कई स्थानों पर रोड दिखाई नहीं देता। रोड से निकली रोड़िया छुटकर आसपास रहने वाले लोगों को घायल कर रहीं हैं। इस रोड पर कबाड़ की कई दुकान होने के चलते कील, तार भी रोड पर पड़ी रहती हैं, जिसके कारण चार पहिया व दो पहिया वाहव भी पंक्चर हो जाते हैं।

Advertisement

उधर, जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मार्ग पर सीवरेज लाइन डाली हुई है। सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बहता रहता हैं। इसके अलावा सीवरेज के मैनहॉल के ढक्कन भी जर्जर अवस्था में होने के चलते कभी भी हादसा हो सकता है। महेंद्रगढ़ नगर पालिका के प्रधान रमेश सैनी ने कहा कि जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किए जाएगा। टेंडर के बाद सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता तक तक पेचवर्क किया जाएगा, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो।

Advertisement
×