अस्पताल पर मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, लगाया जाम
पलवल, 26 जून (हप्र)
मेघपुर सब-स्टेशन में करंट से बिजली कर्मचारी की मौत से नाराज परिजनों व बिजली कर्मचारी यूनियन ने बृहस्पतिवार को नागरिक अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों व ग्रामीणों ने सोहना मार्ग चौक पर जाम भी लगा दिया और जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारी बिजली अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही, मृतक के परिजन को नौकरी व दस लाख रूपये मुआवजे की मांग कर रहे थे। हंगामे के चलते अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घुघेरा गांव निवासी हरकेश कर्मचारी कौशल रोजगार योजना के तहत बिजली निगम में असिस्टेंट लाइनमैन था। बुधवार देर शाम को मेघपुर स्थित बिजली सब-स्टेशन में काम करते समय उसे करंट लग गया। घटना के बाद हरकेश को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बुधवार को मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। बृहस्पतिवार को फिर से परिजन भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंंचे और बिजली अधिकारी के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करने लगे। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि यह हादसा न होकर हत्या की साजिश है। बाद में काफी संख्या में बिजली कर्मचारी भी अस्पताल पहुंंच गए और सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उनका का आरोप था कि बिजली कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।