Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेलो इंडिया की असली ताकत हमारे युवा : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय मंत्री ने एशियाई निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता कपिल बैंसला को किया सम्मानित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में सोमवार को स्वर्ण पदक विजेता कपिल बैंसला का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाते केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement

पलवल जिले के ग्राम मुनीरगढ़ी निवासी और 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले युवा निशानेबाज कपिल बैंसला को उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-28 स्थित अपने कार्यालय पर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कपिल बैंसला एवं उनके दादा स्वामी बैंसला को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वयं कपिल को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कपिल के कोच विकास डागर भी उपस्थित रहे।

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं, स्कॉलरशिप और प्रोत्साहन योजनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कपिल बैंसला जैसे खिलाड़ी इन योजनाओं का सार्थक परिणाम हैं, जिन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर एशियाई स्तर पर देश का परचम लहराया है।

उन्होंने कहा कि कपिल बैंसला जैसे युवा ही नया भारत और खेलो इंडिया अभियान की असली ताकत हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गौरव है बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने कपिल के दादा स्वामी बैंसला की भी सराहना की, जिन्होंने बचपन से ही अपने पोते को खेलों की दिशा में प्रोत्साहित किया और उसके अंदर लक्ष्य प्राप्ति का जज्बा जगाया। मंत्री ने कहा कि परिवार, कोच और समाज का सहयोग ही किसी खिलाड़ी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर ग्राम मुनीरगढ़ी के सरपंच प्रकाश, धरम सिंह, प्रवीण पोसवाल, दया राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कपिल बैंसला ने वर्ष 2020 में अपने शूटिंग करियर की शुरुआत की। कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने वर्ष 2022 में ऑल इंडियन विद्यालय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर सफलता की ओर कदम बढ़ाया। इसी वर्ष उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी हासिल किया। वर्ष 2024 में कपिल का प्रदर्शन और भी शानदार रहा, जब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पांच पदक जीते, जिनमें एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक शामिल था। 2025 में कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में देखने को मिला।

Advertisement
×