मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

25 सितंबर की रैली भाजपा को सत्ता से बाहर करने का संदेश देगी : सुनील तेवतिया

इनेलो नेता ने जनसंपर्क अभियान के तहत पलवल के गांवों में की सभाएं
पलवल के गांवों में सभा करते इनेलो के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया। –हप्र
Advertisement

स्व. देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में आयोजित सम्मान दिवस रैली को लेकर इनेलो के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने दावा किया कि यह रैली हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक रैली होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने की गवाही देगी।

जुमलों की सरकार से निजात का वक्त आ गया : सुनील तेवतिया

सुनील तेवतिया ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है और अब झूठ व जुमलों की इस सरकार से निजात पाने का समय आ गया है। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर संघर्ष का बिगुल फूंकने का आह्वान किया और कहा कि इसकी शुरुआत 25 सितंबर को रोहतक की रैली से होगी।

Advertisement

सुनील तेवतिया ने रैली के लिये मांग जनसमर्थन

तेवतिया ने मंगलवार को पलवल जिले के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए रैली के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल-मालाएं व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया और रैली में बड़ी संख्या में पहुंचने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को रैली में लोगों को पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सौंपी।

सभा को संबोधित करते हुए सुनील तेवतिया ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा सरकार ने हरियाणा में जात-पात का जहर घोलने, समाज को धर्म के नाम पर बांटने और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट है, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है।

'किसानों के सच्चे मसीहा थे चौ. देवीलाल'

उन्होंने कहा कि अगर देश में किसानों के सच्चे मसीहा कोई थे, तो वह स्वर्गीय चौधरी देवीलाल थे, जिन्होंने बुजुर्गों के सम्मान के लिए वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाएं शुरू कीं। उनके पदचिह्नों पर चलते हुए चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने हर वर्ग के लिए काम किया और प्रशासन को जनता के प्रति जवाबदेह बनाया।

सुनील तेवतिया ने कहा कि आज हरियाणा को फिर से ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो ताऊ देवीलाल के आदर्शों पर चलकर प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर सके। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला ही ऐसे नेता हैं जो देवीलाल की सोच को आगे बढ़ा सकते हैं।

अंत में उन्होंने पलवल के लोगों से आह्वान किया कि वे 25 सितंबर को रोहतक रैली में भारी संख्या में पहुंचकर स्व. देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करें और इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला के हाथ मजबूत करें।

इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने परिजनों संग बिताया वक्त, कार्यकर्ताओं से की मंत्रणा

Advertisement
Tags :
रोहतकरोहतक सम्मान रैलीरोहतक सम्ान रैलीसुनील तेवतिया
Show comments