पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की ‘सदभाव यात्रा’ ने बृहस्पतिवार को अलेवा से सफ़ीदों हलके के गांव मुवाना में प्रवेश किया और फिर सिंघाना, पाजू खुर्द, पाजूकलां व धर्मगढ़ में लोगों से संवाद के बाद सफ़ीदों पहुंची। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह, असन्ध के पूर्व विधायक शमशेर गोगी व नरेंद्र खर्ब शामिल थे।
उत्तर-प्रदेश में विपक्ष के नेता एवं मूलरूप से जुलाना के गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी संजय लाठर ने उनकी ससुराल पाजु खुर्द गांव में यात्रा को समर्थन दिया। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह यात्रा केवल राजनीतिक नहीं बल्कि इसका लक्ष्य हरियाणा में आपसी सौहार्द और एकता की भावना को पुनर्जीवित करना है। सिंघाना गांव में बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा तीन बार सरकार बनाकर भी बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई और पिछले दस वर्षों में समाज में जो विभाजन की रेखाएं खींची गई हैं, सदभाव यात्रा का उद्देश्य उसी टूटे सामाजिक ताने-बाने को जोड़ना है। हरियाणा की जनता सौहार्द और संवाद चाहती है, न कि टकराव और द्वेष। कांग्रेस आज भी प्रदेश की सबसे मजबूत, जमीनी संगठन की पार्टी है जिसकी इस यात्रा से कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। सिंघाना गांव में सरपंच एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरेंद्र राणा भी साथ थे। पाजु खुर्द में वीरेंद्र खर्ब शामिल हुए, जबकि धर्मगढ़ में सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा साथ थे। हुड्डा समर्थकों ने इस यात्रा से दूरी बनाए रखी।