कीर्तन समागम का उद्देश्य ब्रह्मज्ञान का संदेश : भाई सतनाम सिंह जोधका
गोहाना (सोनीपत) में रविवार को गुरु भाई सतनाम सिंह जोधका ने कहा कि समागम केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि आत्मिक जागृति और जीवन के सच्चे उद्देश्य को पहचानने का अवसर है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शिरकत की और गुरुओं का आर्शीवाद लिया।
रैन सभाई कीर्तन समागम में प्रवचन कर रहे थे भाई सतनाम सिंह जोधका
आसन कलां गद्दीशीन भाई सतनाम सिंह जोधका शनिवार को देर रात गुरु नानक धर्मशाला में आयोजित रैन सभाई कीर्तन समागम में प्रवचन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रेम, नम्रता, भक्ति और एकता का वातावरण इस समागम को दिव्य बनाता है। संतों और भक्तों की संगति, सत्संग के संदेश, कविताएं, भजन, प्रवचन और गुरु चर्चा से पूरे परिसर में एक अनोखी भक्ति-भावना फैल जाती है। गुरुओं की शिक्षाएं हमें यही सिखाती हैं कि अपने मन को नकारात्मकता से मुक्त करके प्रेम और सेवा के भाव में जियें।
समागम में पहुंचे सहकारिता मंत्री
समागम में पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि गुरुओं व साधु संतों ने ही हमेशा से ही समाज के कल्याण के लिए संदेश दिया है और समाज को सही रास्ता दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सच्ची भक्ति केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से होती है। जब हम हर कार्य में ईश्वर को शामिल करते हैं, सेवा, ध्यान और सत्संग को प्राथमिकता देते हैं, तभी मन की वास्तविक शांति प्राप्त होती है।
इस अवसर पर सभा प्रधान सुरेश मक्कड, सोनू मक्कड़, रवि सिंधवानी, मनोज बजाज, दीक्षांत, सुरेश अरोड़ा, पारस वधवा, साहिल वधवा आदि भी मौजूद रहे।
गोहाना की जलेबी बढ़ाएगी बिहार में मिठास, एनडीए की बनेगी सरकार : डॉ. अरविंद शर्मा
