संत-महापुरुषों की जयंतियां मनाने का उद्देश्य नयी पीढ़ी को प्रेरित करना : गौरव गौतम
सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से जिला सचिवालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने दीप प्रज्वलित करते हुए समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने सत्य, ज्ञान और धर्म के प्रतीक महर्षि वाल्मीकि की जयंती की बधाई देते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सभी संत-महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मना रही है, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी को उनके बताये मार्ग पर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करना है। हमारे संतों-महापुरुषों ने सत्य व धर्म का मार्ग दर्शाया है जिस पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण रूपी महाग्रंथ की रचना कर सत्य व मर्यादा के स्तर का पाठ पढ़ाया। हमारी जीवनशैली कैसी होनी चाहिए, इसकी सीख हमें संतों-महापुरुषों से मिलती है। यदि हम उनके बताये मार्ग का दस प्रतिशत भी अनुसरण कर लें तो जीवन सफल हो जाता है।
इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठï, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बंैसला, डॉ.हरेंद्रपाल राणा, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह व वीरपाल दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।