मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हादसाग्रस्त सड़क प्वाइंट पर लोक निर्माण विभाग ने बनाए ब्लाइंड स्पीड ब्रेकर

दो जून को हादसे में हुई थी 4 युवकों की मौत
logo symbolic
Advertisement

कनीना, 7 जून (निस)

महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाईवे नंबर 24 पर उन्हाणी के समीप बीती दो जून को घटित भीषण सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग नींद से जाग गया है। हादसे में 4 घरों के चिराग बुझने के बाद लोक निर्माण के कर्मचारियों ने शुक्रवार को आनन-फानन में सड़क के दोनों ओर ब्लाइंड स्पीड ब्रेकर बनवा दिए। अधिकारियो का मानना है कि ब्रेकर बनवाने से सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा, लेकिन इन स्पीड ब्रेकरों तथा टूटी सड़क से और अधिक हादसों की संभावना बन गई है।

Advertisement

बता दें कि बूचावास के समीप से गुजर रहे एनएच 152डी से अंबाला, चंडीगढ़ तथा कोटपुतली, जयपुर, गुजरात जाने वाले वाहन चालक इस कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे-24 का इस्तेमाल करते हैं, जिसके चलते इस सड़क मार्ग पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

उन्हाणी रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन के प्वाइंट को दुरुस्त करने के लिए गुढ़ा निवासी विजय कुमार की ओर से बीते दो वर्ष पूर्व सीएम विडों पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमें नहर विभाग के अधिकारियों ने करीब 109 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही थी। दिलचस्प बात है कि उन्हाणी के समीप रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन की जगह आरसीसी ब्लाक लगाए हुए थे, जिन्हें विभाग के अधिकारियों ने अगस्त, 2024 में उखाड़कर दोबारा से वही टाइल लगा दिए जो और अधिक हादसों का गढ़ बए गए।

मनोज शर्मा, वीरेंद्र सिंह, मा. राजेश कुमार, वेदपाल, जेपी, अनिल शर्मा ने बताया कि टूटी सड़क को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नहर विभाग के अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं तो नहर विभाग के अधिकारी लोक निर्माण विभाग पर। दोनों विभागों की कशमकश में चार युवक अकाल मौत का ग्रास बन गए।

क्या बोले जेई...

लोक निर्माण विभाग के जेई नवल कुमार ने बताया कि उन्हाणी के समीप सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। स्पीड ब्रेकरों पर संकेतक भी लगाए जाएंगे। टूटे रोड को नहर विभाग द्वारा साइफन ठीक करने के बाद बनाया जाएगा।

Advertisement
Show comments