विभाजन विभीषिका की याद दिलाएगा कार्यक्रम : डॉ. मिड्ढा
विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर फरीदाबाद पहुंचे। उनका यह दौरा आगामी 14 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों एवं कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के उद्देश्य से हुआ।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मुख्यातिथि होंगे। डॉ. मिड्ढा ने अपने दौरे के दौरान सेक्टर-16 स्थित अनाज मंडी एवं एनआईटी दशहरा ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया।
डॉ. मिड्ढा ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश की जनता को विभाजन की त्रासदी और उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की स्मृति दिलाने का कार्य करेगा तथा आगामी पीढिय़ों को इतिहास से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अधलखा, सतीश फागना, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, सचिव अजय गौड़, पंकज पूजन रामपाल, सोहनपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अटक कमल में विशेष बैठक में की चर्चा
फरीदाबाद के अटल कमल भाजपा कार्यालय में आयोजित एक विशेष बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा विधानसभा के उपसभापति डॉ.कृष्णलाल मिड्डा और पूर्व मंत्री हरियाणा मनीष ग्रोवर ने विभाजन विभिषका स्मृति दिवस पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 14 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम के निमित तैयारियों पर बैठक कर चर्चा की। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि एक तरफ देश आजादी की खुशी माना रहा था, उसी दौरान 14 अगस्त की रात को प्रधानमंत्री की कुर्सी के लालच में कांग्रेस के नेताओं ने देश को बंटवारे की आग में झोंक दिया, जिसे देश आज भी भुला नहीं पाया है। विभाजन कोई मजबूरी नहीं थी, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व की राजनीतिक सहमति और स्वार्थपूर्ण समझौते का परिणाम था।