विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय मंत्री ने सरूरपुर में 2.30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पिछले 10 से 11 वर्षों में जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जिनका प्रमाण हर गांव, हर सड़क और प्रत्येक सार्वजनिक सुविधा में स्पष्ट दिखाई देता है। वे गांव सरूरपुर में सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसका शुभारंभ गांव के लोगों द्वारा नारियल फोड़कर परंपरागत तरीके से किया गया। इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे। इस अवसर पर लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का आरंभ हुआ।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में आज उन्होंने गांव सरूरपुर में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से गलियों और सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि सरूरपुर से सोहना रोड तक लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़क का निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया गया है। यह सड़क 18 फुट चौड़ी आरएमसी रोड होगी, जिसके दोनों ओर 3.3 फुट की इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी।
बुनियादी ढांचे का हो रहा विस्तार : सतीश फागना
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने कहा कि आज फरीदाबाद विकास के उस मार्ग पर अग्रसर है, जिसकी कल्पना कभी की जाती थी। उन्होंने कहा कि जितनी तेज़ी से विकास कार्य फरीदाबाद में हुए हैं, उतनी गति से किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुई। फागना ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित थे और जनता को खोखले वादों से गुमराह किया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने एक नई दिशा और नई सोच के साथ प्रगति की राह पकड़ी है। उन्होंने बताया कि आज फरीदाबाद में रेलवे फाटकों पर अंडरपास और ओवरब्रिजों का निर्माण, सडक़ों का चौड़ीकरण और गांवों से लेकर शहरी इलाकों तक बुनियादी ढांचे का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला परिषद मेंबर हरिंदर भड़ाना, सरपंच साजिद अहमद, पार्षद महेश सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।