प्रधानमंत्री ने दिया पीड़ितों को न्याय दिलाने का वचन : राजेश नागर
बल्लभगढ़, 27 अप्रैल (निस)
हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने समर्थकों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 121वें एपिसोड को लाइव सुना। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि पीएम मोदी ने देश के वर्तमान हालात पर अपने विचार एवं संकल्प को स्पष्ट रूप से रखा है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है कि पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीडि़तों को न्याय मिलकर रहेगा। उनका यह वचन हमारे भीतर एक विश्वास को और मजबूत करता है कि हमारा नेता निरन्तर काम कर रहा है और वह देश के स्वाभिमान से समझौता नहीं करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दुनिया बाहें फैलाए खड़ी है लेकिन वह हर कदम पर भारत की खुशहाली, सार्वभौमिकता, एकता, अखंडता और संपन्नता को पहली शर्त रखते हैं।
नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश, समाज, संस्कृति और संस्कार को भी संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे।
‘पहलगाम के आतंकियों का होगा बुरा हश्र’
रेवाड़ी (हप्र) : रविवार को नगर जैन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए पार्टी के विधायक व नेता पहुंचे। अध्यक्ष्ता जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने की। मुख्यातिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया थे। उनके साथ विधायक लक्ष्मण यादव, कोसली विधायक अनिल यादव, पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हुकमचंद यादव, पीपीपी कोऑर्डिनेटर सतीश खोला, सफाई कर्मचारी आयोग चेयरमैन कृष्णकुमार, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, वाइस चेयरमैन श्याम चुघ और सिंहराम महलावत आदि मौजूद रहे। मंच संचालन कमल निंबल ने किया। प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन बात से साफ हो गया है कि जिन आतंकियों और संरक्षण देने वाले लोगों ने इस कायरतापूर्ण वारदात को अंजाम दिया है, उनका बहुत बुरा हश्र होने वाला है।