परिवार पहचान पत्र की खामियों का नतीजा भुगत रहे गरीब : अशोक बुवानीवाला
भिवानी, 26 जून (हप्र)हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासित प्रदेश सरकार द्वारा राशन कार्डों की बड़े पैमाने पर कटौती कर गरीब परिवारों को राशन से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में लगभग 4.5 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं और आगामी जुलाई में करीब 1.17 लाख और परिवारों के कार्ड काटे जाने की तैयारी चल रही है।
उन्होंने बताया कि इन कटौतियों का सबसे बड़ा नुकसान बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) आने वाले परिवारों को हो रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान वोट बटोरने के लिए जिस रफ्तार से राशन कार्ड बनाए गए, अब उससे भी तेज रफ्तार से उन्हें काटा जा रहा है। भाजपा सरकार ने चुनावी फायदे के लिए राशन कार्ड बनवाकर जनता से वोट तो ले लिए, अब उन्हीं गरीबों को राशन से वंचित किया जा रहा है। अशोक बुवानीवाला ने परिवार पहचान पत्र को लेकर भी सवाल खड़े किए। बुवानीवाला ने कहा कि यदि राशन कार्ड कटौती पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई और पात्र लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ, तो विपक्ष आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।
उन्होंने सरकार से अपील की कि तुरंत प्रभाव से सभी अपात्र घोषित किए गए पात्र लोगों की समीक्षा हो और प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें उनका हक वापस दिया जाए।