ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कवियों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

बहादुरगढ़, 16 जून (निस) कलम की ताकत साहित्यिक संस्थान भारत के सौजन्य से बिरला ओपन माइंड स्कूल में आयोजित कवि समेलन में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संस्थान प्रदेशाध्यक्ष...
Advertisement

बहादुरगढ़, 16 जून (निस)

कलम की ताकत साहित्यिक संस्थान भारत के सौजन्य से बिरला ओपन माइंड स्कूल में आयोजित कवि समेलन में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संस्थान प्रदेशाध्यक्ष जगबीर कौशिक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित करोड़ ऐजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर व महासचिव जोगेन्द्र भगत के अलावा स्कूल निदेशक देवेन्द्र धमीजा, ट्रस्ट से जुड़े प्रवीण सचदेवा व अजय कुमार भी मंचासीन रहे।

Advertisement

गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी के सानिध्य में हुए और देर शाम तक चले इस कार्यक्रम का काव्यमय संचालन लोककवि जगबीर कौशिक ने किया। इस अवसर पर आमंत्रित रचनाकारों ने जीवन में पिता के महत्व, सच्चे राष्ट्रवाद व अहमदाबाद की विमान दुर्घटना सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर हिन्दी व हरियाणवीं में गीत-गजल आदि प्रस्तुत कर अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कोकिल कंठी सुनीता सिंह जिज्ञासा की सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवियों और कवयित्रियों में शामिल रहे कलमकारों में अनिल भारतीय, सोनिका सवेरा, संदीप रिठालिया, राजकुमार अरोड़ा, सुनीता सिंह जिज्ञासा, मंजू दलाल, संदीप वशिष्ठ, अंशुल कुमार, राजपाल रोजड़ा, दीपांजलि, वेद भारती, बलबीर सिंह ढ़ाका, मास्टर श्रीनिवास शर्मा, दलवंती सहरावत, रघुबीर शर्मा, डा. आशा, कमलेश कुमार पालीवाल, प्रेम सागर, महेन्द्र सिंह बिलोटिया शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान जगबीर कौशिक के मुक्तकों व कृष्ण गोपाल विद्यार्थी की चुटीली टिप्पणियों ने भी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।

Advertisement