मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हवाई फायर करने वाले आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वाला काबू

थाना रामपुरा पुलिस ने गत वर्ष मोहल्ला कुतुबपुर में एक घर के बाहर हवाई फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव गोकलगढ़ निवासी आदित्य उर्फ माया के रूप में हुई है।...
Advertisement

थाना रामपुरा पुलिस ने गत वर्ष मोहल्ला कुतुबपुर में एक घर के बाहर हवाई फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव गोकलगढ़ निवासी आदित्य उर्फ माया के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी शेखर राव ने अपनी शिकायत में बताया था कि 13 मई 2024 को उसके घर के बाहर दो युवक बाइक पर आए और हवाई फायर करके मौके भाग गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी तिजिल व तरुण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisement

Advertisement