कुख्यात सुनील तोता को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाला गिरफ्तार
अपराधी सुनील उर्फ तोता व उसके साथियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि अजीत उर्फ...
अपराधी सुनील उर्फ तोता व उसके साथियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि अजीत उर्फ जीतू ने आरोपी विकास और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लिए थे। उन्होंने हथियार आरोपी सुनील उर्फ तोता को उपलब्ध करवाए थे। बता दें कि दो नवंबर को अपराध शाखा सेक्टर-17 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से मिली सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की। इस दौरान पावर हाउस सेक्टर-37 के निकट से अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को काबू किया।
आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ तोता (44) निवासी धनवापुर, जिला गुरुग्राम, संदीप (29) निवासी लाखुवास, जिला गुरुग्राम व रोहित उर्फ कलिया निवासी लाखूवास, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई थी। अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपियों से की गई पुलिस पूछताछ के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ तोता व उसके साथियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी मंगलवार को काबू किया। उसे बसई एनक्लेव गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की पहचान अजीत उर्फ जीतू निवासी मारुति कुंज, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। अजीत उर्फ जीतू ने आरोपी विकास और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लिए थे। उन्होंने हथियार आरोपी सुनील उर्फ तोता को उपलब्ध करवाए थे।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी अजीत उर्फ जीतू पर शस्त्र अधिनियम के तहत एक केस जिला गुरुग्राम में दर्ज है।
पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल, एक देशी कट्टा, सात कारतूस व एक कार बरामद की है। उसके खिलाफ सेक्टर-10 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है।

