मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तीन लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच सेंट्रल की कार्रवाई

फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में गजेंद्र निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर-20 को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पलवल निवासी मुकेश ने पुलिस को...
Advertisement

फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में गजेंद्र निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर-20 को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पलवल निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 19 साल से सोहना पुल के पास डाॅ. लाल के नाम से क्लीनिक चला रहा है।

29 जून को उसके व्हाट्सप पर मैसेज भेजकर 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ में विभिन्न धाराओं के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने तकनीकी आधार पर कार्रवाही करते हुए गजेंद्र निवासी गांव दतालोटी जिला डीग भरतपुर राजस्थान हाल फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर 20 को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

पूछताछ में सामने आया कि गजेंद्र ने अपने गांव दतालोटी राजस्थान में नया मकान बनाया था जिसके चलते उस पर कर्जा हो गया था और कर्जा उतारने के लिए उसने शिकायतकर्ता से रंगदारी मांगी। आरोपी स्नातक पास है और बेरोजगार है। उससे वारदात में प्रयोग मोबाइल बरामद किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments