हर्ष फायरिंग में घायल ने पीजीआई में तोड़ा दम, केस दर्ज
रोहतक, 15 जून (निस) सफीदों के गांव मुआना में कुआं पूजन समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में घायल हुए 14 वर्षीय आशीष की पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज...
Advertisement
रोहतक, 15 जून (निस)
सफीदों के गांव मुआना में कुआं पूजन समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में घायल हुए 14 वर्षीय आशीष की पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Advertisement
11 जून को मुआना निवासी आशीष पड़ोस में डीजे देखने गया था, जहां समारोह के दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली आशीष को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे पहले सफीदों के निजी अस्पताल और फिर पीजीआई रोहतक लेकर गए, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई साहिल ने पुलिस को बताया कि गोली चलाने वाला युवक उनके परिवार का ही रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने साहिल के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Advertisement