अनंगपुर के लोगों ने सीईसी से लगाई गुहार
आज अनंगपुर गांव के लोगों ने सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी (सीईसी) के सदस्य चंदर प्रकाश गोयल को ज्ञापन दिया।
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वन संरक्षण अधिनियम के तहत मकानों को बचाने का प्रयास किया जाएगा। बृहस्पतिवार को सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में सीईसी के सदस्य चंदर प्रकाश गोयल ने जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा और जिला वन अधिकारी विपिन सिंह के साथ बैठक की। करीब दो घंटे तक चली बैठक का आयोजन बंद कमरे में किया गया। यहां तक की जब लोगों ने सीईसी को ज्ञापन दिया और अपनी बात रखी, तब भी कैमरे बंद करा दिए गए। कमेटी ने कैमरे बंद होने के बाद लोगों को सुना और आश्वासन दिया।
अनंगपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतर सिंह, पूर्व मेयर देंवेद्र भड़ाना और अजय पाल सरपंच ने कहा कि सीईसी ने हमारी बात को सुना और आश्वासन दिया है। मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। राजकुमार भड़ाना, भगत भड़ाना, गौरव भड़ाना और प्रेम सिंह ने कहा कि हमारे पास 1880 के दस्तावेज हैं अौर जिला उपायुक्त के माध्यम से दस्तावेज सीईसी को जमा करा दिए जाएंगे। गौरतलब है कि अरावली वन क्षेत्र में जून और जुलाई में 241 से अधिक अवैध फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, मैरिज गार्डन सहित अन्य निर्माण पर नगर निगम और वन वन विभाग का बुलडोजर चल चुका है। इनमें राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं और उद्योगपतियों तथा अधिकारियों के भी फार्म हाउस शामिल है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई है। विभाग ने पहले चरण में कार्रवाई करते हुए करीब 261 एकड़ जमीन खाली करा ली है।