जनता ने तो ‘कांग्रेस सरकार’ बनवाई, भाजपा ने वोट चोरी कर सत्ता हथियाई : बलजीत कौशिक
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में हरियाणा में गत चुनावों हुई वोट चोरी का खुलासा करने के बाद आज कांग्रेसजन फरीदाबाद की सड़कों पर उतर गए।
जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष बलजीत कौशिक की अध्यक्षता में जिले के सभी कांग्रेसियों ने नीलम चौक से लेकर बीके चौक तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने आरोप लगाया कि हरियाणा में तो जनता ने ‘कांग्रेस की सरकार’ ही बनाई थी मगर वोट चोरी व साम-दाम-दण्ड-भेद करके भाजपा ने सत्ता हथिया ली। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो पहले से ही हर मंच पर वोट चोरी होने का आरोप भाजपा पर लगाते आ रहे है। मगर आज दिल्ली में तत्थों के साथ जो हरियाणा में वोट चोरी का खुलासा उन्होंने किया है, उससे साफ है कि हरियाणा में भाजपा ने सरकार वोट चोरी करके बनाई है।
तिगांव से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रोहित नागर ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी में विदेशियों को भी नहीं बक्शा। जनता असलियत जान चुकी है, आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। कांग्रेस हर मुद्दे पर भाजपा को उखाड़ फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जनहित की लड़ाई को लेकर कांग्रेस हर तरह से तैयार है।
इस अवसर पर एसएल शर्मा, अशोक रावल, मनोज अग्रवाल, विनोद कौशिक, डाॅ. पराग गौतम, चुन्नू राजपूत, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, सुमित भाटिया, उमेश कौशिक, इकबाल कुरैशी, वेद प्रकाश यादव, एनके शर्मा, चंचल तंवर, ओमप्रकाश, बाबूलाल रवि, विकास फागना, सुनीता फागना, नसीमा शेख, रमेश कौशिक, योगेश तंवर, शाहबुद्दीन, जुबैर खान, महेश बैंसला, जुल्फीकार, देव वशिष्ठ, प्रवीन शर्मा, सुरेश बेनीवाल, प्रताप शर्मा, धर्म शर्मा, नवाब रजा, राजकुमार यादव सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।
