मरीज ने डॉक्टर को अपना पति बता वायरल किया फोटो, जालसाजी और ब्लैकमेल कर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप
पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएलएफ फेस-2 निवासी डाक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह एक अस्पताल में मनोचिकित्सक है। एक महिला 2018 में अस्पताल में आई थी और वह मानसिक तौर पर परेशान थी। उसने इलाज शुरू किया और 2020 तक परामर्श का दौर चलता रहा।
इलाज के दौरान महिला अपने पति से झगड़ा होने और पति से तलाक लेने की बातें करती थी। उसने महिला के बेटे की काउंसिलिंग भी की। वर्ष 2020 में महिला ने अपने बेटे की बर्थ डे पार्टी में सरस्वती विहार में बुलाया था। बर्थ डे पार्टी के बाद महिला का रवैया बदल गया और वह हर दिन फोन करने लगी। उसके ऊपर अपना अधिकार जताने लगी।
डाॅक्टर ने कहा कि कुछ दिनों बाद उसे पता लगा कि महिला ने अपने पति से तलाक लिए बिना ही किसी अन्य व्यक्ति से शादी भी कर ली। इसके बाद उसने महिला से दूरी बना ली। डाक्टर ने पुलिस को बताया कि उसकी भी शादी हो गई। इसी दौरान आरोपी महिला ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और बर्बाद करने की धमकी देने लगी।
साल 2022 में महिला ने इंटरनेट मीडिया पर अपने नाम के साथ उसका नाम (डाक्टर का नाम) भी जोड़ लिया और कोलाज बनाकर फोटो पोस्ट कर दिए। डाक्टर का आरोप है कि महिला ने 23 मई 2025 को अपने बेटे के मोबाइल फोन से कॉल करके एक करोड़ रुपये मांगे। वह महिला के रवैये से परेशान हो चुका है। पुलिस ने पीडि़त डॉक्टर की शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।