Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वदेशी और आत्मनिर्भरता से होकर निकलता है विकसित भारत का रास्ता : देवेंद्र अत्री

उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में स्वदेशी अभियान व आत्मनिर्भरता मूल मंत्र साबित होंगे। आज प्रत्येक भारतीय का दायित्व है कि वो बाजार में स्वदेशी उत्पादों को खरीदे...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में रविवार को अपने आवास पर जनसमस्याएं सुनते विधायक देवेंद्र अत्री। -हप्र
Advertisement

उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में स्वदेशी अभियान व आत्मनिर्भरता मूल मंत्र साबित होंगे। आज प्रत्येक भारतीय का दायित्व है कि वो बाजार में स्वदेशी उत्पादों को खरीदे और अपनी दिनचर्या में शामिल करे। उन्होंने प्रबुद्धजनों से स्वदेशी अनुकूल विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

देवेंद्र अत्री रविवार को जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी स्थितअपने आवास पर पीएम की मन की बात सुनने के बाद लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य रखा है, जिसका मार्ग आत्मनिर्भरता से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का विचार हमारे लिए नया नहीं है। यह हमारी स्वतंत्रता का आधार रहा है। आज हमें मिलकर यह संकल्प लेना है कि हम स्वदेशी अभियान और आत्मनिर्भरता के कदमों के साथ देश को विकसित भारत बनाने में भरपूर योगदान देंगे। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो या काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जीर्णोद्धार हो, उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण हो या केदारनाथ का पुनर्निर्माण हो, यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का पुनर्जागरण है। अत्री ने प्रबुद्ध जनों से स्वदेशी उत्पादों को खरीदने व उनकी बिक्री को बढ़ावा देने का आह्वान किया, ताकि मेक इन इंडिया को मेक फॉर द वर्ल्ड बनाने में सबका योगदान रहे।

Advertisement

विधायक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यवस्था को आमजन के लिए सरल बनाते हुए इस व्यवस्था में बिचौलिए से लेकर भ्रष्टाचार को खत्म किया है। केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पर आम आदमी का भरोसा बढ़ा है। भारत आज दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। वह दिन दूर नहीं, जब भारत पहले स्थान की अर्थव्यवस्था बनेगा।

Advertisement

Advertisement
×