Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दो केंद्रों पर 20 मिनट की देरी से शुरू हुए पेपर

सोनीपत में 58 केंद्रों पर हुआ सीईटी, 91 फीसदी से अधिक पहुंचे परीक्षार्थी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिले में सीईटी शनिवार को 58 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। परीक्षा में किसी भी हालत में नकल रोकने के लिए अभ्यर्थियों को तीन स्तरीय चेकिंग से गुजरना पड़ा। महिला अभ्यर्थियों के गहने तक उतरवा लिए गए थे। दोनों सत्र में 2537 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुछ वजह से दो केंद्रों पर 20 मिनट देरी से परीक्षा शुरू हो सकी। सीईटी की तैयारी को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी। वाहनों के इंतजाम से लेकर अभ्यर्थियों को व्यवस्थित ढंग से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए सहायता केंद्र बनाए गए। निजी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया, लेकिन इसके बाद भी कई स्थानों पर अव्यवस्था देखने को मिली। कुल 58 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। शहर के लिटिल एंजल्स स्कूल व हिंदू कन्या महाविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर किन्हीं कारणों से परीक्षा समय से शुरू नहीं हो सकी। काफी देर तक अभ्यर्थी सशंकित रहे। हालांकि 20 मिनट विलंब से परीक्षा शुरू करा दी गई। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस आयुक्त ममता सिंह व उपायुक्त सुशील सारवान भ्रमणशील रहे। प्रमुख अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

सख्ती के कारण कई ने छोड़ी परीक्षा

Advertisement

जिले में सीईटी के लिए 58 केंद्र बनाए गए हैं। सीईटी के लिए पहले सत्र में 14,586 अभ्यर्थियों में से 13,321 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1265 अनुपस्थित रहे। पहले सत्र में 91.33 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार दूसरे सत्र में 14,586 अभ्यर्थियों में से 13,314 ने परीक्षा दी और 1272 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरे सत्र में 91.28 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

सड़कों पर जाम के हालात

परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थियों का रेला सडक़ों पर देखने को मिला जिसकी वजह से मुरथल रोड, बहालगढ़ रोड, गोहाना रोड, ककरोई चौक, काठ मंडी के पास भीषण जाम की स्थिति बन गई। पुलिस एवं ट्रैफिक कर्मियों को जाम खुलवाने के लिए काफी परेशान होना पड़ा।

Advertisement
×