Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आज बनेगी आंदोलन की रूपरेखा

रामगढ़-भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी का धरना प्रदर्शन रविवार को 34वें दिन भी जारी रहा। धरना-प्रदर्शन में हर रोज अलग-अलग गांवों से लोग शामिल हो रहे हैं तथा ग्रामीणों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। धरना में रामगढ़, भगवानपुर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के गांव रामगढ़ भगवानपुर में रविवार को धरने को समर्थन देती महिलाएं व अन्य गांवों के ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

रामगढ़-भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी का धरना प्रदर्शन रविवार को 34वें दिन भी जारी रहा। धरना-प्रदर्शन में हर रोज अलग-अलग गांवों से लोग शामिल हो रहे हैं तथा ग्रामीणों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। धरना में रामगढ़, भगवानपुर के अलावा बुड़ाना, बुड़ानी, फिदेड़ी, तुर्कियावास, बालियर खुर्द, फदनी,मीरपुर, गोकुलपुर व कुम्भावास आदि दर्जनभर गांवों से ग्रामीण शामिल हुए। अध्यक्षता राव लाल सिंह ने की। धरने को विजय सिंह यादव शिकोहपुर, मुकेश यादव निमोठ, अभयसिंह फिदेड़ी, मास्टर प्रेमप्रकाश, हनुमत उर्फ पिलानी, महीपाल सिंह फदनी आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि संघर्ष कमेटी की 21 जुलाई को बैठक होगी जिसमें आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में सरपंचों, पूर्व सरपंच व पंचों को भी आमंत्रित किया गया हैं। दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी जिसमें आगामी आंदोलन की घोषणा की जायेगी।

वक्ताओं ने कहा कि गांव द्वारा दी गई 10 एकड़ जमीन पर राव इंद्रजीत सिंह मौन क्यों हैं। उनके वादे के अनुसार 10 एकड़ जमीन जलघर के लिए दी गई थी, लेकिन राव इंद्रजीत सिंह इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे। इस बारे राव साहब स्थिति स्पष्ट करें। सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि रामगढ़ भगवानपुर ग्राम पंचायत की मांग एकदम जायज है। रेवाड़ी के सेक्टर-18 की जमीन तो प्राइवेट अस्पताल के लिए है न कि सरकारी अस्पताल के लिए। इसको प्रचारित करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जो एकदम ग़लत है।

Advertisement

धरने में रिटायर्ड हैड मास्टर अरविंद यादव, राव लालसिंह, रविन्द्र यादव, कामरेड रमेश चन्द्र, रविन्द्र कुमार, रामकुमार, देवेन्द्र कुमार, मोहर सिंह बुडानी, राजसिंह माढैंया, महीपाल सिंह फदनी, मनोज अन्ना, कंवर सिंह फोरमैन, पवन शर्मा, इंद्रजीत, सत्यवीर, राजकुमार सरपंच, अभय सिंह, इंद्रजीत नंबरदार, गणेश चंद, सुरेन्द्र सिंह इंस्पेक्टर, दयाराम, राजकुमार, राजबीर, वीरेंद्र सिंह, रोशनलाल, सतीश सरपंच,

Advertisement
×