जींद के सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को मिलेगा नया लुक
पिछले दिनों स्वास्थ्य सचिव आरएस ढिल्लों, स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने जींद में सरकारी चिकित्सा सुवधाओं का जायजा लिया था। सिविल अस्पताल के निरीक्षण में दोनों अधिकारियों ने पुरानी बिल्डिंग में कई बड़े बदलाव करने, बिल्डिंग के एंट्री गेट को नई लुक देने और मेजर रिपेयर करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अब पीएमओ और सिविल सर्जन कार्यालय ने पुरानी बिल्डिंग को नया लुक देकर इसकी मेजर रिपेयर करवाने की कवायद शुरू की है। लोक निर्माण विभाग से पुरानी बिल्डिंग की मेजर रिपेयर, एमरजेंसी वार्ड के विस्तार और बिल्डिंग को एकदम नई लुक देने की योजना का एस्टीमेट तैयार करवाया गया है। हिसार के सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को जो नया लुक दिया गया है, लगभग ऐसा ही लुक जींद के सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को दिया जाएगा। सिविल अस्पताल के प्रशासनिक पीएमओ डॉ. आरएस पूनिया के अनुसार 15 करोड़ की इस योजना का एस्टीमेट मुख्यालय को भिजवा दिया गया है।
मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : सुमन कोहली
सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल, सचिव आरएस ढिल्लों और स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल के निर्देश पर सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को नया लुक दिया जाएगा। पुरानी बिल्डिंग की मेजर रिपेयर होगी और इसमें कई बड़े बदलाव भी किए जाएंगे। इस पर लगभग 15 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। एस्टीमेट स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को मंजूरी के लिए भिजवा दिया गया है।