Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्किल डेवलपमेंट का उद्देश्य युवाओं के कौशल का विकास : जेपी दलाल

गुरुग्राम, 31 अगस्त (हप्र) हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल (जॉन हॉल) में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को जनसमस्याओं की सुनवाई करते कृषि मंत्री जेपी दलाल। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 31 अगस्त (हप्र)

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल (जॉन हॉल) में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक के एजेंडे में शामिल 18 शिकायतों में 14 का मौके पर ही समाधान किया और चार मामलों में कार्रवाई के निर्देश देते हुए अगली बैठक तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही।

Advertisement

मंत्री के समक्ष आए परिवादों में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि एक वर्षीय आईटी कोर्स के लिए उसने फीस की एक निर्धारित राशि देकर, फर्रूखनगर के गांव मुसेदपुर में वर्ल्ड स्किल सेंटर में दाखिला लिया था, लेकिन दाखिले के बाद उन्हें कोर्स के हिसाब से ट्रेनर व इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं कराया गया। वहीं, सेंटर प्रबंधन के पदाधिकारी छात्रों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह संस्थान भारत सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्य के तहत कार्य कर रहा है। कृषि मंत्री ने एसडीएम पटौदी को निर्देश दिए कि वे सेंटर विजिट कर यह सुनिश्चित करें कि स्किल सेंटर के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार है या यनहीं। जेपी दलाल ने बीपीएल से संबंधित गांव लोकरी के पवन काे बिजली बिल का एक लाख सत्तर हजार रुपये बकाया भरने के लिए एच्छिक कोष से एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

Advertisement

इस मौके पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, डीसी निशांत यादव, मानेसर निगम के आयुक्त अशोक गर्ग, एचएसवीपी के प्रशासक बलप्रीत सिंह, डीसीपी मानेसर मनबीर सिंह, सीटीएम दर्शन यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा समिति के गैरसरकारी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
×