सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य जनसेवा : सीता राम यादव
सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर जिला कार्यशाला आयोजित की गयी। इसमें मुख्य वक्ता पूर्व विधायक अटेली सीताराम यादव एवं वक्ता राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी और विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष...
फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अटेली से पूर्व विधायक सीताराम यादव। -हप्र
Advertisement
सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर जिला कार्यशाला आयोजित की गयी। इसमें मुख्य वक्ता पूर्व विधायक अटेली सीताराम यादव एवं वक्ता राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी और विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले सेवा कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश दिए गए।
Advertisement
अटेली से पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का उद्देश्य जनसेवा है। सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लोगों से जुड़ेंगे और पार्टी की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करेंगे। यादव ने सेवा कार्यों को जनभागीदारी से जोड़ने पर बल दिया, ताकि यह अभियान समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।
कार्यशाला में जिला महापौर प्रवीण जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल, पूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, वजीर सिंह डागर, सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक शोभित अरोड़ा, सह संयोजक मदन पुजारा, विक्रम सिंह अरुआ, प्रभा सोलंकी, खुशबू सिंह, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीन गर्ग मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।
Advertisement