Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नई ड्रेन से गुरुग्राम में जलभराव की समस्या का होगा काम तमाम

अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बैठक में दी जानकारी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शुक्रवार को रेस्ट हाऊस में अधिकारियों की बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल। साथ हैं मंत्री राव नरबीर सिंह भी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम शहर में वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नजफगढ़ ड्रेन के साथ-साथ एक अन्य वैकल्पिक योजना भी तैयार की जाएगी। इस योजना के तहत गुरुग्राम से पलवल जिले में यमुना तक एक नई ड्रेन तैयार होगी। यह ड्रेन गुरुग्राम से सोहना, नूंह जिला होते हुए पलवल तक जाएगी। केंद्रीय विद्युत व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में अधिकारियों की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित रहे। मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम में जलभराव को लेकर नागरिकों की चिंताओं के समाधान के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक गुरुग्राम में वर्षा का पानी केवल नजफगढ़ ड्रेन के माध्यम से ही यमुना नदी में पहुंचता है लेकिन नजफगढ़ ड्रेन की भी एक क्षमता है। ऐसे में गुरुग्राम शहर की समस्या के स्थाई समाधान के लिए हमें नए विकल्पों पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में यमुना तक नई ड्रेन एक प्रमुख विकल्प है। भारत सरकार की ओर से भी दिल्ली और गुरुग्राम में वर्षा जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए नई परियोजना पर कार्य करने की सहमति है। उन्होंने बैठक में सिंचाई व अन्य विभागों के विशेषज्ञों से परियोजना पर खुलकर चर्चा की तथा इस परियोजना को लेकर आवश्यक सुझाव भी लिए। केंद्रीय मंत्री ने बैठक में अधिकारियों के साथ गुरुग्राम से पलवल तक कनेक्टिविटी को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट एक महीने के भीतर तैयार करें ताकि आगामी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में इसको रखा जा सके।

Advertisement
Advertisement
×