मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गन्नौर के नये बस स्टैंड में होगा एसी वेटिंग रूम

36 साल पुराना ढांचा गिराया, नये भवन का जल्द शुरू होगा निर्माण
गन्नौर में ध्वस्त किए जा रहे पुराने बस अड्डे का निरीक्षण करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर का करीब 36 साल पुराना और जर्जर बस अड्डा के ढांचे को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। अब इस जगह पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया बस अड्डा परिसर तैयार करने की योजना अंतिम चरण में है। शुक्रवार को बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि तत्कालीन परिवहन मंत्री वेद सिंह मलिक के कार्यकाल में यह अड्डा बनाया गया था। उस समय गन्नौर की आवश्यकताएं सीमित थी, लेकिन आज यात्रियों की संख्या, बसों की फ्रीक्वेंसी और सुविधाओं की मांग कई गुना बढ़ चुकी है। अब नयी योजना के तहत बस अड्डे में एक साथ कई बसें खड़ी हो सकेंगी। परिसर में दो मुख्य द्वार होंगे, जिससे यातायात का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा। बस स्टैंड में यात्रियों के लिए ऐसी वेटिंग रूम, शुद्ध पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, रेस्टोरेंट, महिलाओं के लिए अलग से वेटिंग हॉल और ड्राइवरों के लिए विश्राम कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। पहली मंजिल पर रोडवेज प्रशासन के लिए कार्यालय बनाए जाएंगे। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अनिल चहल ने बताया कि 2.04 एकड़ में बस स्टैंड का नया डिजाइन तैयार किया जा रहा है। ड्राइंग बनते ही फाइल को अप्रवूल के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर विधायक कादियान ने गांव घसौली में करीब 44 लाख रुपये की लागत वाली तीन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। विधायक ने ग्राम पंचायत द्वारा करीब 5 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली का उद्घाटन किया। इस ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग गांव की साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन और अन्य सार्वजनिक कार्यों में

किया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments