टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर पदक विजेता रवि दहिया के गांव नाहरी में बनाए गए सम्मान पट्ट पर गांव के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित कर दिए है। 20 दिन पहले ग्रामीणों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया था। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और अमृत महोत्सव सम्मान पट्ट पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम को अंकित कर दिया है। इस पर ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता पदम सिंह दहिया के नेतृत्व में ग्रामीणों और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने 29 जुलाई को डीसी के सामने अपनी मांग रखी थी। उनका कहना था कि यह न केवल इतिहास और बलिदानियों का अपमान है, बल्कि उनके परिवारों की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास एवं पंचायत विभाग की देखरेख में वर्ष 2023 में लगाए गए यह सम्मान पट्ट भेदभाव और पक्षपात का प्रतीक बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि 10 सेनानियों और शहीदों के नाम को भूलना बड़ी चूक है जिसे जल्द ठीक किया जाना चाहिए। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और सम्मान पट्ट पर छोड़े गए स्वतंत्रता सेनानियों के नामों को अंकित कराया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×