महिलाओं के यौन उत्पीड़न व लूटपाट की गुत्थी सुलझी, दो काबू
सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिलाओं के यौन उत्पीड़न व लूटपाट करने की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए एक अंतर्राज्यीय गिरोह दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव गागड़वास निवासी संजू व राजस्थान के जिला चूरू के गांव किरतान मीणा की जोड़ी निवासी रामबाबू के रूप में हुई है।
एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 3 अप्रैल की रात को वह परिवार सहित घर के चौबारे में सोये थे। उसके सास-ससुर किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। सभी के हाथों में पिस्तौल व अन्य तेजधार हथियार थे। आरोपियों ने उन्हें शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और उनके मोबाइल भी छीन लिए। इसके बाद आरोपियों ने घर में मौजूद उसकी ननद व उसका का यौन उत्पीड़न किया और अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोपियों ने उनके घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और सीसीटीवी का सैटअप बॉक्स भी उखाड़ कर ले गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने मामले की जांच सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह को सौंपी थी। इस मामले में सीआईए ने रविवार को मामले में संलिप्त दो आरोपी संजू व रामबाबू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कई वारदातों को दिया अंजाम
डीएसपी हेडक्वार्टर डा. रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी फरीदाबाद के छायंसा और राजस्थान के राजगढ़ में भी महिलाओं से दुष्कर्म व लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।