हत्यारे को उम्रकैद, एक लाख जुर्माने की सजा
ज़मीन के विवाद में हत्या करने के दोषी छात्तर गांव के दशहरा उर्फ कला को अदालत ने उम्रकैद सहित एक लाख पांच हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोग के अनुसार 3 मई 2016 को उचाना–जींद रोड पर 570 गज...
Advertisement
ज़मीन के विवाद में हत्या करने के दोषी छात्तर गांव के दशहरा उर्फ कला को अदालत ने उम्रकैद सहित एक लाख पांच हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोग के अनुसार 3 मई 2016 को उचाना–जींद रोड पर 570 गज के प्लॉट को लेकर हुए विवाद में आरोपी दशहरा उर्फ काला वासी गांव छातर तथा उसके सहयोगियों ने लाठी–डंडों से सतबीर सिंह को गंभीर चोटें मारी थी। मारपीट के दौरान दलबीर को गंभीर चोट पहुंचने से उसकी मृत्यु हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना उचाना में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में शुक्रवार को जींद की अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश सिफा की अदालत ने विस्तृत सुनवाई के बाद मुख्य आरोपी दशहरा उर्फ काला को दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद और एक लाख पांच हजार जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दोषी को एक साल अतिरिक्त कैद की सजा
भुगतनी होगी।
Advertisement
Advertisement
