मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हथकड़ी पहनाकर मर्डर के आरोपी की बाजार में करवायी परेड

बर्थ-डे पर कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर की गयी थी हत्या
रेवाड़ी में हत्या के आरोपी की बाजार में परेड करवाती पुलिस। -हप्र
Advertisement

गारमेन्ट्स व्यापारी की उसके बर्थ-डे पर गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तारी के बाद हाथों में हथकड़ी लगाकर व शरीर के निचले हिस्से को धोतीनुमा कपड़ा पहनाकर बाजारों में घुमाया। यह नजारा देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाजार में घुमाने के बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर गई।

तत्पश्चात उसे रेवाड़ी कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस नामी बदमाश गांव आसलवास रेवाड़ी के अमित उर्फ पहलवान पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। बुधवार को अपने कार्यालय में बुलाये पत्रकार सम्मेलन में डीएसपी मुख्यालय डाॅ. रविन्द्र सिंह ने हत्याकांड का ब्यौरा देते हुए कहा कि गांव राणौली के शीशराम ने पुलिस को 5 जुलाई को शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि उसके बेटे दिनेश कुमार का जन्मदिन था।

Advertisement

जन्मदिन पर वह अपने बेटे को दुकान से लेने के लिए गया था। दुकान से कुछ दूरी पर एक मोमोज रेहड़ी पर जलालपुर का एसपी उर्फ शिव, पातूहेड़ा के सुनील उर्फ सुम्मी गुर्जर व आसलवास का अमित पहलवान खड़ा था। ये तीनों दुकान पर आकर उसके बेटे के साथ झगड़ा करने लगे। उस समय तो उक्त तीनों युवक वहां से चले गए। रात 9 बजे को दुकान बंद करके जब वह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर चौराहे से गुजर रहा था तो उसी समय उक्त तीनों युवक एक कार में सवार होकर आए। उनके साथ उनके दो दोस्त गांव चिरहाड़ा के सचिन व देवेन्द्र उर्फ देबु बाइक पर आये। इन सभी ने बेटे दिनेश के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। शिव कुमार ने दिनेश को गोली मार दी और हत्या करके सभी आरोपी फरार हो गए।

डीएसपी ने कहा कि पिता की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर नाबालिग सहित सात आरोपियों सुनील, शिवकुमार, भानूप्रताप उर्फ खोटू, देवेन्द्र उर्फ देबु, सचिन उर्फ नैन, हेमेन्द्र उर्फ नरेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

अब शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी सीआईए रेवाड़ी व सीआईए धारूहेड़ा पुलिस की टीम ने अमित उर्फ पहलवान को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।

आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement