मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम ने कांग्रेस नेता की बिल्डिंग तोड़ी, विवादित मामला गरमाया

कांग्रेस नेता ने मंत्री पर लगाया कार्रवाई करने का आरोप
गुरुग्राम में नगर निगम तोड़फोड़ दस्ते द्वारा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव का तोड़ा गया भवन। - हप्र
Advertisement
बादशाहपुर में बुधवार को नगर निगम की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता राजेश यादव और उनके भाई की बिल्डिंग ध्वस्त कर दी गई, जिससे इलाके में जमकर हंगामा हुआ। डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में यह कार्रवाई नगर निगम के ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

जानकारी अनुसार, सेक्टर-68 में बनी इस बिल्डिंग को लेकर नगर निगम ने पहले ही शो-कॉज नोटिस और डिमोलिशन ऑर्डर जारी किया था, लेकिन बिल्डिंग मालिक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 29 सितंबर को नगर निगम ने फिर से बिल्डिंग खाली करने का नोटिस दिया, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। बुधवार को जेसीबी मशीन के जरिए यह भवन पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

Advertisement

कार्रवाई के दौरान राजेश यादव ने डीटीपी आरएस बाठ पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई कैबिनेट मंत्री के इशारे पर हो रही है। उनका कहना था कि भाजपा समर्थित बिल्डरों की अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर नहीं चलता, लेकिन विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम कर्मचारियों ने उन्हें पर्याप्त समय या मौके पर बचाव का अवसर नहीं दिया।

इसके जवाब में डीटीपी बाठ ने साफ किया कि बिल्डिंग अवैध थी और कानून के अनुसार कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी सुपारीबाज नहीं है और कानून के खिलाफ निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीटीपी ने यह भी कहा कि जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई तपस्या ग्रांड वॉक मॉल के सामने स्थित लगभग 1000 वर्ग गज क्षेत्र वाले कमर्शियल भवन के खिलाफ की गई। इस भवन में विनायक फर्नीचर शोरूम संचालित हो रहा था। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि नगर निगम भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करेगा ताकि शहर में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments