मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निगमायुक्त ने किया जलभराव क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को प्लान बनाने के निर्देश

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बृहस्पतिवार को वार्ड 5 और वार्ड 9 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि सहित वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वार्ड वासियों ने कमिश्नर का वार्ड में पहुंचने पर फूलमालाओं...
फरीदाबाद के वार्डों का निरीक्षण करने पहुंचे निगमायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा। -हप्र
Advertisement

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बृहस्पतिवार को वार्ड 5 और वार्ड 9 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि सहित वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वार्ड वासियों ने कमिश्नर का वार्ड में पहुंचने पर फूलमालाओं से स्वागत किया और लगातार निगम वार्डों का दौरा करने के लिए निगम आयुक्त का आभार भी व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने सभी स्थानीय निवासियों से वार्ड से जुड़ी समस्याओं को एक-एक कर विस्तार से सुना। उन्होंने बिजली, पानी, सीवर, सड़क, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए।

Advertisement

कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा सुबह सबसे पहले वार्ड 5 पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने गुरुद्वारा से डिस्पोजल तक रोड पर बरसात में होने वाले जलभराव भराव से निजात पाने के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द पालन तैयार कर इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। जलघर के पास पार्क में अतिक्रमण को हटाकर पार्क को सुंदर बनाने के निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि शहर में कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर कार्यकारी अभियंता सतपाल, एसडीओ अनिल, एसडीओ नवीन, जेई प्रमोद पचौरी, जेई आशीष, जयवीर खटाना, नीरज भाटिया, सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया, सहायक सफाई निरीक्षक अजीत रावत सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Advertisement
Show comments