मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निगम आयुक्त ने वार्ड-12 के पार्कों का किया औचक निरीक्षण

सीएंडडी वेस्ट हटाने के दिए कड़े निर्देश
Advertisement

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज बड़खल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-12 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को विशेष सफाई अभियान चलाने और सड़कों पर पड़े निर्माण एवं विध्वंस मलबे (सीएंडडी वेस्ट) को जल्द से जल्द हटवाने का सख्त निर्देश दिया। प्रातः 9:30 बजे, आयुक्त ने दशहरा मैदान स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने वार्ड के छह प्रमुख पार्कों, सेक्टर-2ई स्थित रामायण पार्क के सामुदायिक भवन, रोज गार्डन, सेक्टर-2 सी, सेक्टर-2 एफ, तथा विद्या मंदिर स्कूल से सटे पार्क का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान, आयुक्त खड़गटा ने पार्कों की सफाई, हरियाली और नागरिक सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पार्कों में आने-जाने वाले आमजन की समस्याओं को मौके पर सुना। उन्होंने अधिकारियों को पार्कों और सड़कों के किनारे अधिक से अधिक पौधे लगाने का निर्देश भी दिया। आयुक्त खड़गटा ने दोहराया कि निगम प्रशासन का लक्ष्य फरीदाबाद को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाओं से युक्त शहर बनाना है। निरीक्षण के दौरान निगम के जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी, कार्यकारी अभियंता महेंद्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments