ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केंद्र सरकार का मूलमंत्र विकास और सुशासन : कृष्ण पाल गुर्जर

6 करोड़ से बननेे वाले सत्संग भवन की रखी आधारशिला
फरीदाबाद के प्राचीन पथवारी मंदिर के प्रांगण में सत्संग भवन की आधारशिला रखते केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक मूलचंद शर्मा और भाजपा के जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह छोकर व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 19 मई (हप्र)

भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज बल्लभगढ़ के प्राचीन ऐतिहासिक पथवारी मंदिर के प्रांगण में लगभग 6 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले सत्संग भवन की आधारशिला रखी। उनके साथ बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा और बल्लभगढ़ से भाजपा के जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह छोकर मौजूद रहे। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रगति की राह पर चल रहा है और जनता के सहयोग से इसी प्रकार चलता रहेगा। उन्होंने आगे कहा की 2014 से पहले और आज बल्लभगढ़ क्षेत्र में बढ़ते विकास के बीच का अंतर जनता सब साफ देख सकते है। उन्होंने कहा कि विधायक मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ निर्वाचन क्षेत्र ने विगत वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ विकास यात्राएं देखी है। चाहे वह स्मार्ट सडक़ों का विस्तार हो, पीने के पानी के बूस्टर पम्पों का निर्माण, महिला महाविद्यालय का अपग्रेडेशन, आईटीआई आधारित कौशल केंद्रों की स्थापना और सत्संग भवन उसी स्वर्णिम शृंखला की अगली कड़ी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्षों 2014 से पहले आमजन छोटे-बड़े कार्यक्रम करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसको मौजूदा सरकार ने ध्यान में रखते हुए अब पथवारी मंदिर में सत्संग भवन के निर्माण की नींव रखी है जिससे भविष्य में यहा सत्संग, भागवत कथा, जैसे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम के आलवा जनहित में सुख दु:ख के कार्यक्रम बिना किसी परेशानी के किए जा सकेंगे। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हम निरंतर अपनी विधानसभा में विकास कार्य कर रहे हैं।

Advertisement

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर आज नंगला पार्ट-1 में आनंद ज्योति आश्रम व छत्तर सिंह वाला तक आरएमसी रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर बुजुर्गों के हाथों से नारियल तुड़वाकर विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2026 तक एनआईटी क्षेत्र पेयजल समस्या मुक्त होगा। इस दौरान उनके साथ एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे।

Advertisement