पिछड़ा वर्ग के साथ सबसे ज्यादा अन्याय भूपेंद्र हुड्डा के राज में हुआ : रणबीर गंगवा
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुड्डा राज में ही हुआ है। हुड्डा राज ने पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग को तोड़ने का काम किया और योग्य को अयाेग्य घोषित करने का काम भी इसी राज में हुआ। रणबीर गंगवा रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ के साथ झज्जर में आयोजित जिला स्तरीय दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने दक्ष प्रजापति समारोह में आए लोगों को संबोधित किया। उसके बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्हाेंने कांग्रेस को एक पार्टी न बता कर एक गुट बताते हुए कहा कि वहां सभी नेताओं के अपने अलग-अलग गुट हैं। दुष्यंत चौटाला द्वारा हरियाणा की नायब सैनी सरकार को गायब सरकार बताए जाने पर गंगवा ने कहा कि हरियाणा की जनता जानती है कि प्रदेश से गायब कौन हो चुका है। भाजपा के शासनकाल में हर व्यक्ति की जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा शासन में किसी को कुछ मांगने की जरूरत नहीं होती। मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं किसान परिवार से आते हैं और यही वजह है कि वह हर वर्ग की समस्या से भली-भांति परिचित हैं और उस समस्या के निदान में लगे रहते हैं। गंगवा ने प्रदेश की सभी खस्ताहाल सड़कों के दिसंबर तक चकाचक होने का दावा किया।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने समारोह में कहा कि झज्जर की झज्जरी पूरे देश में प्रसिद्ध है और प्रजापति समाज के काम से यह झज्जरी प्रसिद्ध हुई और इसी से झज्जर का नाम निकला। धनखड़ ने मंच से अपने जोशीले अंदाज में कहा कि कैकई यदि प्रभु राम के लिए बनवास नहीं मांगतीं तो प्रभु राम राजा बनकर ही रह जाते। इसी तरह से यदि महाराजा दक्ष प्रजापति की बेटी शपथ नहीं लेती तो आज हमारे देश में जो 52 शक्तिपीठ हैं, वह स्थापित न हो पाते। धनखड़ ने अपनी ठेठ हरियाणवी में भारत में स्थापित इन 52 शक्तिपीठ के नाम भी मंच से गिनवाए। उन्होंने देश में प्रजापति समाज का अहम रोल बताया। धनखड़ ने मंच से प्रजापति समाज की सभी मांगें पूरी करने की मांग भी मंत्री रणबीर गंगवा के सामने उन्हें ठाड़ा मंत्री बताते हुए रखी। इस दौरान धनखड़ ने पत्रकारवार्ता में कहा कि जब महाराष्ट्र का चुनाव हुआ था, तब यही लोग वहां वोट बढ़ाए जाने की बात कहते थे, लेकिन अब जब बिहार का चुनाव आने वाला है तो ये लोग वोट घटने की बात कह रहे हैं। इसलिये अब इनके बयानों को कोई सीरियस नहीं लेता। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री रणबीर गंगवा और ओपी धनखड़ का प्रजापति समाज के लोगों ने एक विशाल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के झज्जर जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना व नीरज भगत मौजूद रहे।