अटल ऑडिटोरियम के नाम से जाना जाएगा आधुनिक सभागार : कृष्णपाल गुर्जर
बल्लभगढ़ की जनता को एक और बड़ी सौगात देते हुए लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए आधुनिक सुविधाओं से युक्त 600 सीटों वाले वातानुकूलित सभागार का शनिवार को मुख्य अतिथि के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा ने की। इस मौके पर शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, विधायक धनेश अदलखा, मेयर प्रवीण जोशी विशेष रूप से मौजूद रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन से की गई जिसके उपरांत सभागार का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि इस ऑडिटोरियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भवन क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहित करेगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में बल्लभगढ़ की कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन वर्ष 2014 के बाद से विधायक मूलचंद शर्मा ने विकास का बीड़ा उठाते हुए बिजली, पानी, सीवर, शिक्षा एवं आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ में लगभग 95 प्रतिशत विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा देश और प्रदेश सहित पूरे फरीदाबाद में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं।
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी इस अवसर पर कहा कि बल्लभगढ़ का यह ऑडिटोरियम क्षेत्र की जनता के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर साबित होगा। इस अवसर पर बड़खल चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष सोहनपाल सिंह, पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद महेश गोयल, पार्षद किरण बाला, पार्षद संगीता भारद्वाज, पार्षद रवि भगत, पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी, मंडल अध्यक्ष संजय जांगड़ा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, प्रेम खट्टर, भगवानदास गोयल, पूर्व पार्षद हरप्रसाद गौड़, निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडगटा सहित कई लोग मौजूद रहे।