विधायक ने लगाया खुला दरबार, सुनी समस्याएं
रविवार को बंसीलाल पार्क में अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छी खासी रौनक नजर आई। विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह तथा पार्षदों के साथ शहर की समस्याओं को लेकर खुला दरबार शुरू हुआ। वार्ड संख्या 15,...
रविवार को बंसीलाल पार्क में अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छी खासी रौनक नजर आई। विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह तथा पार्षदों के साथ शहर की समस्याओं को लेकर खुला दरबार शुरू हुआ।
वार्ड संख्या 15, 16 व 17 वार्ड के लोगों ने खुले दरबार में दूषित पेयजल की समस्या के अलावा शहर की सफाई व्यवस्था की शिकायत की। इसके अलावा कुछ लोगों ने कच्ची गली होने की शिकायत की। जिससे बारिश के दिनों में अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ती है।
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों की ड्यूटी तय की। साथ ही उनसे एक निर्धारित समय में इन समस्याओं के निराकरण के बाद जवाब तलबी भी तय की गई। ताकि लोगों की समस्याओं के निराकरण तय हो पाए। करीब साढ़े चार घंटे तक बंसीलाल पार्क में खुला दरबार लगा रहा।
तीनों वार्ड के लोगों ने दूषित पेयजल की शिकायत की। लोगों का तर्क था कि दूषित पानी की सप्लाई पहुंच रही है। जिससे वह पानी न तो पीने के लायक है और न ही किसी अन्य कार्य में प्रयोग लाया जा सकता। वे खरीद कर पानी पी रहे है। इस पर विधायक सर्राफ ने पब्लिक हेल्थ विभाग के कार्यकारी अभियंता को मोबाइल फोन पर पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण करने की कही। इसके बाद तीनों वार्डो में सफाई व्यवस्था पर भी ऐतराज जताया गया जिस पर नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सफाई अधिकारी को तलब किया और सफाई व्यवस्था चौकस करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पार्षद सुभाष तंवर, पवन कुमार तथा अनिल भी मौजूद रहे।
इसके बाद विधायक सर्राफ तथा नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने करीब 15 गलियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इन 15 गलियों के निर्माण पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत आएगी। ये गलियां हनुमान ढाणी, टिब्बा बस्ती के अलावा चरखान ढाणी में बनाई जानी है।

