मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक ने मजदूर को दिया 37,500 का चेक

गुरुग्राम, 9 मई (हप्र) हरियाणा सरकार द्वाराकिसानों एवं मजदूरों के लिए चलाई गई योजना “मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2013’ के तहत पटौदी हलके की विधायक विमला चौधरी द्वारा गांव महानियावास के ईश्वर प्रसाद की कृषि कार्य...
गुरुग्राम में शुक्रवार को गांव महानियावास के ईश्वर प्रसाद को चेक देतीं विधायक विमला चौधरी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 मई (हप्र)

हरियाणा सरकार द्वाराकिसानों एवं मजदूरों के लिए चलाई गई योजना “मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2013’ के तहत पटौदी हलके की विधायक विमला चौधरी द्वारा गांव महानियावास के ईश्वर प्रसाद की कृषि कार्य करते समय उंगली का आंशिक भाग कटने, पर 37,500/- रुपये का चेक वित्तीय सहायता के रूप मे दिया गया l

Advertisement

साथ ही उपमंडल अधिकारी(ना.) एवं प्रशासक मार्केट कमेटी पटौदी दिनेश ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी किसान एवं मजदूर के साथ कृषि कार्य करते समय यदि कोई भी दुर्घटना घटती है तो वह कार्यालय मार्केट कमेटी पटौदी स्थित हैलीमंडी मे अपने सभी संबंधित कागजात जमा कराकर सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता का लाभ उठा सकता है । इस अवसर पर भाजपा युवा नेता रवि चौधरी, विपिन यादव, सचिव एवं अधिकारी, मार्केट कमेटी पटौदी, कमल सिंह मंडी सुपरवाइजर, मुकेश शर्मा, मंडी सुपरवाइजर, और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments