गुमशुदा बच्चे को बरामद कर परिजनों काे सौंपा
होडल (निस) : थाना होडल की राइडर टीम ने 5 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिवार से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है। थाना प्रबंधक निरीक्षक कृष्ण गोपाल ने बताया कि रविवार शाम को 5 वर्षीय दीपू...
Advertisement
होडल (निस) :
थाना होडल की राइडर टीम ने 5 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिवार से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है। थाना प्रबंधक निरीक्षक कृष्ण गोपाल ने बताया कि रविवार शाम को 5 वर्षीय दीपू गौशाला मार्केट के पास मकान से खेलते-खेलते चला गया था। इसकी सूचना राइडर-12 को मिली तो स्टाफ हेमराज तथा सांवलिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को हसनपुर चौक से आगे लावारिस घूमते हुए बरामद कर सकुशल परिजनों के हवाले किया। बच्चा सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस टीम का आभारत जताया। एसपी पलवल वरुण सिंगला ने राइडर पुलिस को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
Advertisement
Advertisement