मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस से बचने के लिए फैक्टरी की छत से कूदा बदमाश, गंभीर घायल

हथीन, 2 जुलाई (निस) होडल-नूंह रोड पर बंद पड़ी फैक्टरी में सीन आफ क्राइम दोहराने के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस पकड़ से भागने का प्रयास किया। वह फैक्टरी की छत्त से कूद गया और घायल हो...
Advertisement

हथीन, 2 जुलाई (निस)

होडल-नूंह रोड पर बंद पड़ी फैक्टरी में सीन आफ क्राइम दोहराने के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस पकड़ से भागने का प्रयास किया। वह फैक्टरी की छत्त से कूद गया और घायल हो गया। आरोपी का उपचार करवाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी पर एक दर्जन अपराधिक केस दर्ज हैं।

Advertisement

डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि 19 जून को बहीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयपाल ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। हमले के दौरान भागते समय जयपाल का पीछा करते हुए इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे एक दर्जन गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं तथा 50 हजार का इनाम भी हैं।

गुडगांव स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में उसे यूपी से गिरफ्तार किया गया था। जयपाल को अदालत में पेश कर तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

डीएसपी के मुताबिक मामले की जांच क्राइम ब्रांच टीम को सौंपी गई। पुलिस टीम आरोपी से हथियार बरामद करने के लिए और सीन ऑफ क्राइम दोहराने के लिए होडल नूंह रोड पर बंद पड़ी फैक्टरी में ले गई। इसी दौरान जयपाल पुलिस गिरफ्त से छूटकर भागने लगा और बंद फैक्टरी की छत से छलांग लगा दी। छत्त से कूदने के कारण उसके के पैर व शरीर के अन्य हिस्सो में चोट लगी। उसके खिलाफ पुलिस गिरफ्त से भागने का एक और मामला दर्ज किया गया है। निशानदेई पर पुलिस पार्टी पर किये गये फायर के तीन खाली खोल भी बरामद किए गए। आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि का है तथा हत्या एवं जानलेवा हमला जैसी कई संगीन वारदातों में रहा हैं। आरोपी के अन्य साथियों को अरेस्ट करने के लिए लगातार दबीश दी जा रही है।

Advertisement