व्यापारी के गले से चेन तोड़कर बदमाश फरार
रेवाड़ी के मोती चौक पर बाइक सवार बदमाश ने स्कूटी सवार व्यापारी सोनू कुकरेजा के गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गया। यह पूरी वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार व्यापारी सोनू कुकरेजा ने बताया कि मोती चौक पर उनकी मोबाइल की दुकान है। दुकान बंद करने के बाद रात को बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए स्कूटी से गए थे। इसी दौरान हेलमेट पहने बाइक सवार ने उनका पीछा किया। मौका पाकर उनकी पीछे से सोने की चेन छीन ली। पीड़ित ने चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह बस स्टैंड की तरफ भाग गया। घटना की सूचना के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। फुटेज में बाइक सवार नजर आया। पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।