Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मेयर ने झाड़ू लगाकर दिया श्रमदान करने का संदेश

शहर को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर बनाने की दिशा में नगर निगम की टीमें पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रही हैं। यह बात गुरुग्राम नगर निगम की मेयर राजरानी मल्होत्रा ने शुक्रवार को ‘सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ’ अभियान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शहर को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर बनाने की दिशा में नगर निगम की टीमें पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रही हैं। यह बात गुरुग्राम नगर निगम की मेयर राजरानी मल्होत्रा ने शुक्रवार को ‘सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ’ अभियान के तहत आयोजित विशेष स्वच्छता ड्राइव के दौरान कही।

इस विशेष अभियान की शुरुआत भूतेश्वर मंदिर चौक से खांडसा सब्जी मंडी तक की गई, जिसमें नगर निगम पार्षदों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा स्वच्छता कर्मियों ने हिस्सा लिया। मेयर ने इस अवसर पर नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उनके साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नगर निगम की स्वच्छता टीमें प्रतिदिन गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट्स से कचरा उठाने के साथ-साथ सडक़ों, गलियों व सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई में जुटी हुई हैं। इस मौके पर निगम पार्षद उषा रानी वर्मा व धर्मबीर सिंह, भाजपा नेता तिलकराज मल्होत्रा, जितेन्द्र वर्मा, निगम के संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार व डा. जयवीर यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, सफाई निरीक्षक जितेन्द्र सांगवान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मेयर ने नागरिकों की भागीदारी को बताया अनिवार्य

मेयर मल्होत्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता तभी सुनिश्चित की जा सकती है जब नागरिक सक्रिय भागीदारी दिखाएं। उन्होंने विशेष रूप से दुकानदारों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और सफाई के बाद कूड़े को सडक़ पर फेंकने के बजाय नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई गार्बेज ट्रॉलियों में डालें। उन्होंने गुरुग्राम वासियों से अपील की कि अपने घरों व प्रतिष्ठानों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों की भी सफाई रखें।

स्वच्छता कर्मियों का सम्मान और प्रोत्साहन

इस अभियान के दौरान मेयर ने सफाईकर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में जुटे ये कर्मी असली नायक हैं, जिनकी बदौलत शहर का चेहरा हर दिन चमकता है। निगम का यह अभियान एकजुटता, जन-जागरूकता और जन-भागीदारी का प्रतीक बनता जा रहा है। यदि नागरिक और प्रशासन एक साथ चलें, तो स्वच्छ गुरुग्राम का सपना जल्द ही साकार हो सकता है।

Advertisement
×