मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भगवान महावीर विद्यापीठ की प्रबंधन समिति ने ली शपथ

नगर के अनेक जैन शिक्षण संस्थानों को संचालित कर रहे भगवान महावीर विद्यापीठ की नई प्रबंधन समिति को मुख्यातिथि जैन समाज के प्रधान महेन्द्र कुमार जैन ने रविवार को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस मौके पर समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष...
रेवाड़ी में भगवान महावीर विद्यापीठ की शपथ लेने वाली नई प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व अन्य। -हप्र
Advertisement

नगर के अनेक जैन शिक्षण संस्थानों को संचालित कर रहे भगवान महावीर विद्यापीठ की नई प्रबंधन समिति को मुख्यातिथि जैन समाज के प्रधान महेन्द्र कुमार जैन ने रविवार को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस मौके पर समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।

जैन नसियाजी स्थित प्रणम्य सागर मांगलिक भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीपार्चन व मंगलाचरण से हुई। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत, संगीत तथा शास्त्रीय नृत्य कत्थक प्रस्तुत करके समां बांध दिया। प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा ने सभी का अभिनंदन किया। शपथ लेने वालों में प्रधान सीए मोहित जैन, उपप्रधान सीमा जैन, सचिव अमित जैन, सहसचिव प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन तथा कार्यकारिणी सदस्य निपुण जैन, प्रद्युम्न जैन, रविंद्र जैन व विजय जैन शामिल थे।

Advertisement

शपथ लेने के बाद प्रधान मोहित जैन ने कहा कि आभार, आशीर्वाद व आगाज के साथ यह नई यात्रा की शुरुआत है। सामाजिक विश्वास, सेवा व सादगी के साथ संस्कार पोषित व नवाचार आधारित शिक्षा प्रदान करना हमारी टीम का सामाजिक दायित्व है। जैन समाज के प्रधान महेन्द्र कुमार जैन, उपप्रधान अरविंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय जैन व पूर्व प्रधान पीके जैन ने सभी पदाधिकारियों को बैज लगाकर दायित्व सौंपा।

विद्यालय की पूर्व शिक्षिका एवं भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, आरपीएस गुरुग्राम की प्रधानाचार्या किरण यादव, राकेश शर्मा, अनीता सुल्तानिया व नीतू ग्रोवर ने नये प्रधान को साधुवाद दिया। इस मौके पर आरडीएस गर्ल्स कालेज के प्रधान मुकेश अग्रवाल, सीए संगम अग्रवाल, जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन शशि सिंगला आदि मौजूद रहे। जैन पब्लिक स्कूल के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा व स्कूल के स्टॉफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Show comments