मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान से चमक रहीं शहर की मुख्य सड़कें
नगर निगम के मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान का असर रंग लाने लगा है। स्वच्छता टीमों के प्रयासों से गुरुग्राम की मुख्य सड़कें पहले से अधिक साफ सुथरी और व्यवस्थित नजर आ रही हैं। अभियान के तहत रोजाना अलग-अलग सड़कों से धूल-मिट्टी, खरपतवार, सीएंडी वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट और बागवानी वेस्ट को उठाने का काम तेजी से जारी है। स्वच्छता टीमें सुबह से लेकर शाम तक मैदान में सक्रिय रहती हैं, वहीं रात के समय 18 मैकेनाइज्ड मशीनें सड़कों को चमकाने में जुट जाती हैं। इससे सड़कों पर जमी धूल कम हो रही है और शहर के वातावरण में सुधार देखने को मिल रहा है।
ग्रैप-3 नियमों की सख्ती से पालना
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ग्रैप-3 के नियमों की पालन भी गंभीरता से कर रहा है। सड़कों पर धूल उड़ने से रोकने के लिए टैंकरों द्वारा शोधित पानी का नियमित छिड़काव किया जा रहा है। निगम की टीमें निर्माण स्थलों, कचरा डंपिंग प्वाइंट्स और बाजार क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
अब तक 199 के काटे चालान
ग्रैप-3 लागू होने के बाद से नगर निगम ने अब तक 199 के चालान काटे हैं, जिन पर कुल 27 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें गार्बेज बर्निंग व कोयला जलाने के मामले में 10 चालान, प्रतिबंध के बावजूद निर्माण गतिविधि करने के मामले में 64 चालान, अवैध रूप से सीएंडडी वेस्ट डालने के मामले में 12 चालान, कचरा फैलाने के मामले में 113 चालान शामिल हैं। आने वाले दिनों में निगरानी को और तेज किया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम साफ और प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अभियान के तहत सभी टीमें लगातार फील्ड में काम कर रही हैं और ग्रैप नियमों की पालना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे कचरा न जलाएं, निर्माण सामग्री खुली न छोड़ें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, ताकि मिलकर गुरुग्राम को और स्वच्छ तथा प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
