विदेशी करंसी के नाम पर डेढ़ लाख हड़पने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
विदेशी करंसी के माध्यम से धोखाधड़ी मामले में अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सराय ख्वाजा में प्रमोद निवासी पाखल पाली ने बताया कि पिछले साल 8 अगस्त को नीलम चौक स्थित इंडिया बैंक के बाहर उसकी मुलाकात सुमित से हुई थी, जिसने उससे 50 दिरहम यूएई की मुद्रा के बदले रूपये मांगे। शिकायतकर्ता ने 50 दिरहम मुद्रा के बदले 1000 रुपये सुमित को दे दिये और एक-दूसरे के फोन नम्बर ले लिये। अगले दिन उसके पास सुमित का कॉल आया और उससे कहा कि किसी रिस्तेदार के हॉस्पिटल का बिल भरना है जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत है और उसने 7200 दिरहम के बदले रुपये देने को कहा कि जिस पर प्रमोद ने डेढ़ लाख रुपये सुमित को दिये। जब घर जाकर उसने देखा तो पाया कि सारी मुद्रा नकली थी। जिस शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने कौसर निवासी सेहतपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कौसर के रिश्तेदार ने उसको कुछ दिरहम मुद्रा दी थी। कौसर ने लोगों को ठगने के लिए तीन लोगों को हायर किये। जिनको योजना की जानकारी देकर वह उनको बैंक के सामने व भीड़भाड़ के क्षेत्र में भेज देता था, जहां पर आरोपीगण लोगों को टारगेट करते थे। आरोपी की योजना के अनुसार ही ठगी की गई थी। पहले तीन आरोपी सलाम उर्फ सुमित, संगम व सोहिदीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। कौसर को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है।