घर से लाखों के आभूषण लेकर भागी नौकरानी
सुभाष नगर में एक घर से लाखों रुपये के गहने लेकर नौकरानी रफूचक्कर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी गुरुदेव ने बताया कि गांधी नगर निवासी सुधा उनके घर में नौकरानी का काम करती है। परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे कि पीछे से सुधा ने घर में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चारी कर ले गए, जिनकी कीमत लगभग 34 लाख 77 हजार रूपये है। घटना का पता उस वक्त लगा जब गुरुदेव की पत्नी ने अलमारी को चैक किया तो अलमारी में रखे सभी जेवरात गायब मिले और सुधा भी गायब थी। गुरुदेव ने आरोप लगाया कि उनकी मेड घर से जेवरात चोरी करके ले गई है। पुलिस ने इस संबंध में मकान मालिक की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
