मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लैंबॉर्गिनी में सवार रईसजादे की सनक तेज रफ्तार में वाहनों के बीच मौत का खेल

विवेक बंसल/हप्र गुरुग्राम, 15 जून मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर रईसजादे की रफ्तार भरी सनक ने लोगों को दहशत में डाल दिया। इस बार एक युवक ने करीब 6 करोड़ रुपये की लैंबॉर्गिनी से गोल्फ कोर्स रोड पर...
गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर लैंबॉर्गिनी की खतरनाक स्टंटबाजी का वायरल वीडियो। -हप्र
Advertisement

विवेक बंसल/हप्र

गुरुग्राम, 15 जून

Advertisement

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर रईसजादे की रफ्तार भरी सनक ने लोगों को दहशत में डाल दिया। इस बार एक युवक ने करीब 6 करोड़ रुपये की लैंबॉर्गिनी से गोल्फ कोर्स रोड पर फिल्मी स्टाइल में खतरनाक स्टंट किए। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देख हर कोई हैरान है।

वीडियो में युवक को तीन लेन की सड़क पर बिना संकेत दिए एक लेन से दूसरी में कट मारते और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों से जानलेवा रेस लगाते देखा जा सकता है। तेज रफ्तार में वो वाहन चालकों के इतने करीब से निकलता है कि कई लोगों को ब्रेक लगाकर अपनी जान बचानी पड़ी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक बार-बार अन्य वाहनों को चिढ़ाते हुए ओवरटेक कर रहा था। उसकी हरकतें देख ऐसा लगा मानो वह अपनी जान के साथ दूसरों की जान से भी खेल रहा हो।

गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से ऐसे मामलों में सतर्क रहने और तुरंत जानकारी देने की अपील की है। साथ ही, अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे बच्चों को वाहन देने से पहले जिम्मेदारी और ट्रैफिक अनुशासन की सीख जरूर दें।

पहले भी हो चुके हादसे

गोल्फ कोर्स रोड पहले भी ऐसी घटनाओं का गवाह बन चुका है, जहां तेज रफ्तार के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, ट्रैफिक नियमों को लेकर लापरवाही जारी है। इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।

पुलिस की सख्ती शुरू

जागरूक नागरिकों ने यह वीडियो पुलिस को भेजा, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गाड़ी के नंबर और लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज की जाएगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Show comments