‘शहीद उधम सिंह का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्राोत’
शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में स्थानीय बाग कोठी स्थित उनके कार्यालय में मनाया गया। भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी ने बताया कि इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में अनेक लोगों ने शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और समाज व राष्ट्र की तरक्की में उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जलियावाला नरसंहार कांड का बदला जनरल डायर को उन्ही के देश इंग्लैंड में जाकर उनकी हत्या कर लिया। हमारी युवा पीढ़ी को शहीद उधम की कुर्बानी व देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष से सबक लेना चाहिए। साथ ही, उधम सिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर देश की एकता व अंखडता के लिए कार्य करना चाहिए। वहीं स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस और गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के उपलक्ष्य में वीरवार से तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज हुआ। मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाले इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों का उद्देश्य देशभक्ति और नैतिक मूल्यों के प्रति युवाओं को जागरूक करना है।
उधर ग्राम स्वराज किसान मोर्चा और गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट द्वारा भी गांव खावा स्थित शहीद मंगल सिंह खरेटा समाधि स्थल पर किसान भवन व गौभक्त हरफूल सिंह जाट जुलनीवाला गोशाला में शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस श्रद्धा और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश की आजादी में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
उधम सिंह के शहीदी दिवस पर युवाओं को दिलाई नशा न करने की शपथ
रेवाड़ी (हप्र) : वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में वीर उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाला कार्यक्रम शहर की गणेशी लाल धर्मशाला पर किया गया। मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रदेश सचिव डाॅ. रामबाबू यादव व प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 बैसाखी के दिन हुई जलियांवाला बाग की घटना के 21 वर्ष बाद वीर उधम सिंह ने लंदन में मिचेल ओ डायर को मारकर मां भारती का मस्तक गौरवान्वित किया। 31 जुलाई 1940 को हंसते-हंसते यह महान वीर देश के लिए शहीद हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नव प्रेरणा संस्था के प्रधान हरीश मलिक ने कहा कि आज उस वीर के शहीदी दिवस पर देश के युवा शपथ ले कि किसी तरह के नशे का सेवन नहीं करेंगे। अपने शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ रखते हुए भारत माता को विश्व गुरु के आसन पर सुशोभित करेंगे। आए हुए अतिथियों को को शहीद ए आजम भगत सिंह, भारत माता, चंद्रशेखर आजाद व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में मुख्यत: अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज शर्मा जांगड़ा, सतीश भारद्वाज, हमारा परिवार के उप प्रधान हेमंत ग्रोवर, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज, हरबंस लाल खुराना, हिमांशु पिपलानी, पुलकित ग्रोवर व साथियों ने सहयोग किया।